उदयपुर बीएमओ हटाए गए: निरीक्षण में पाए गए थे नदारत, कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

उदयपुर बीएम हटाए गए
X

कर्मचारियों से बात करते हुए जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल शुक्ला

उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के मामले में जॉइंट डायरेक्टर की बड़ी कार्रवाई। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैकरा हटाए गए।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई की है। दरसअल, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान बीएमओ सहित कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर गंभीर नाराजगी जताई और मौके पर ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

औचक निरीक्षण में लापरवाही पकड़े जाने पर बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैकरा को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जॉइंट डायरेक्टर के निरीक्षण के दौरान बीएमओ सहित कई कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र से नदारत पाए गए थे। इसके साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अचानक जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
वहीं शुक्रवार को सुकमा जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सुकमा का औचक निरीक्षण कर विभिन्न कार्यप्रणाली, संसाधनों की उपलब्धता तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में आवश्यक दवाइयों, उपकरणों तथा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान डिस्ट्रिक एकाउंट ऑफिसर एनएचएम भास्कर चौधरी सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान इंजेक्शन कक्ष में पेंटियम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक्स-रे यूनिट में एक्स-रे फिल्म, फिजियोथेरेपी सेवा सुनिश्चित करने और नेत्र शाखा में माइक्रोस्कोप की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जन औषधि केंद्र को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा, ताकि मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सकें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाओं के विस्तार
कलेक्टर ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन्टा और दोरनापाल सीएचसी में जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेइंग वार्ड की मरम्मत सीजीएमएसी से शीघ्र कराने, डायलिसिस कक्ष में साफ-सफाई व रख-रखाव पर विशेष ध्यान रखने तथा नर्सिंग स्टेशन का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

लेब सेवाओं, आयुष्मान कार्ड और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने लैब में प्रोटोकॉल चार्ट लगाने और जांच रिपोर्ट समय सीमा के भीतर संबंधित डॉक्टर को भेजने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रोलाइट मशीन के लिए रीजेंट और कार्ट्रिज, माइक्रोबायोलॉजी शाखा में इनक्यूबेटर, और ओटी के लिए निश्चेतना उपकरणों की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मरीजों को मिलेगी बिना देरी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं
आयुष्मान भारत योजना को गति देने के लिए जिला अस्पताल में दो ऑपरेटरों की तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिए। लेबर रूम में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के एमसीपी कार्ड और टीकाकरण दस्तावेजों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया। उन्होंने निर्देश दिया कि, एनआरसी में शासन द्वारा दिए गए सभी बिंदुओं को सही ढंग से लागू किया जाए, ताकि मरीजों को बिना देरी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story