अंबिकापुर में अपराधी बेलगाम: अस्पताल से दो कैदी फरार, युवक पर तलवार से हमला, सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल

केंद्रीय जेल अंबिकापुर
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। अंबिकापुर में बीते कुछ समय में अपराध की तीन बड़ी घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए, वहीं सतीपारा इलाके में एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया। इसके अलावा देवीगंज रोड पर बीच सड़क में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसकी तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दो विचाराधीन कैदी फरार
अंबिकापुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे अस्पताल के जेल वार्ड से भी भागने में सफल हो रहे हैं, यह मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर का है जहा से सोमवार रात दो विचाराधीन बंदी फरार हो गए।
फरार कैदियों में पहला बंदी रितेश सारथी, आंधला निवासी थाना लखनपुर का बताया गया है, जो पास्को एक्ट के गंभीर प्रकरण में जेल में बंद था। वहीं दूसरा आरोपी पवन पाटिल, ग्राम जमडी थाना झिलमिली का निवासी है, जो एनडीपीएस एक्ट (नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार) के मामले में विचाराधीन बंदी था। घटना के समय जेल वार्ड में कुल चार बंदी भर्ती थे, जिनकी निगरानी के लिए पुलिस गार्ड भी तैनात थे बावजूद इसके, दो कैदी वार्ड से फरार हो गए, सेंट्रल जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने कैदियों के फरार होने की पुष्टि की है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि महज एक महीने के भीतर जेल वार्ड से कैदियों के भागने की यह दूसरी घटना है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल सुरक्षा और जेल वार्ड व्यवस्था आखिर कितनी लापरवाह हो चुकी है।
पीजी कॉलेज मैदान से लौटते युवक पर तलवार से हमला
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सतीपारा शीतल वार्ड में बीती रात एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने तलवार से हमला कर दिया, युवक पीजी कॉलेज मैदान से फटाका लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया।

हमले से युवक के पैर में गहरी चोटें आई हैं, घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष और डर दोनों ही देखा जा रहा है।
देवीगंज रोड पर दिनदहाड़े मारपीट, CCTV में घटना कैद
देवीगंज रोड स्थित लाइट गैलरी शॉप के सामने मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, मारपीट इतनी जोरदार थी कि आस-पास के दुकानदारों को बीच-बचाव करना पड़ा। घटना CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
अंबिकापुर स्थित लाइट गैलरी शॉप के सामने मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिस घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police pic.twitter.com/KY8TD7gcTC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 21, 2025
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद किस कारण हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल थे। हलाकि कोतवाली थाना पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
लगातार बढ़ते अपराधों से लोगों में असुरक्षा की भावना
अंबिकापुर में पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, कभी अस्पताल से कैदी फरार हो रहे हैं, तो कभी सरेआम हमले और मारपीट की वारदातें हो रही हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था कमजोर हो चुकी है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।शहर में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं आम जनता अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है।
