अंबिकापुर की सड़कों में पूरी रात उत्पात: युवक से मारपीट, लाठी-डंडे और चाकू से लैस बदमाशों की दबंगई CCTV में कैद

युवक से मारपीट, लाठी-डंडे और चाकू से लैस बदमाशों की दबंगई CCTV में कैद
X

अंबिकापुर की सड़कों में गुंडागर्दी का CCTV फुटेज

अंबिकापुर में बदमाशों ने पूरी रात उत्पात मचाया और एक युवक को बेरहमी से पीटा, जिसके CCTV फुटेज ने शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। शहर के तकिया मोहल्ले में बीती रात हथियारों से लैस बदमाशों ने खुलकर उत्पात मचाया। लाठी, डंडे और चाकू से लैस युवकों का गिरोह देर रात सड़कों पर खुलेआम घूमता नजर आया। इसी दौरान बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फुटेज वायरल होते ही सुरक्षा पर उठे सवाल
सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बदमाश जिस तरीके से बिना किसी डर के सड़कों पर घूमते दिखे, उससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह गिरोह लगातार गुंडागर्दी करता है और विरोध करने पर मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता है।

पुलिस की निष्क्रियता से जनता में नाराज़गी
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत और फुटेज पुलिस तक पहुँचने के बावजूद अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद भी पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

इलाके में तनाव, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लोगों ने कहा कि वे दहशत में जीने को मजबूर हैं और रात में घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story