एक और नशेड़ी शिक्षक: बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी

एक और नशेड़ी शिक्षक : बसंत पंचमी के दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी
X

  शराबी शिक्षक

जिले के प्राथमिक शाला गुमगरा में पदस्थ शिक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सामने आया है।

अंबिकापुर। जिले के प्राथमिक शाला गुमगरा में पदस्थ शिक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। सरस्वती पूजा के दिन शिक्षक के नशे में धुत होने और आए दिन शराब पीने से परेशान ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके साथ ही इस घटना के बाद शराबी शिक्षक के खिलाफ ग्राम सभा भी बुलाई गई जिसमें उसे हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, लखनपुर विकासखंड के गुमगरा के प्राथमिक शाला जूनापारा में पदस्थ बुद्धेश्वर दास शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिक्षक आदतन शराबी है और आए दिन शराब के नशे में ही स्कूल पहुंचता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है और बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को सरस्वती पूजा के दिन भी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। इस दौरान शिक्षक के नशे में धुत होकर घुमते देख अभिभावक और ग्रमीणों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। शिक्षक की इस हरकत से ग्रामीण भी काफी परेशान है।

चल रही है कार्रवाई
सरगुजा डीईओ दिनेश झा ने बताया कि, शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई गई है और जांच प्रतिवेदन पहुंच गया है। प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही विभागीय जांच जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story