पेट्रोल डालकर बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग: चीख-पुकार सुनकर पहुंचे मकान मालिक, मौके पर हुई मौत

पेट्रोल डालकर बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग
X

इसी घर के कमरे में बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग 

अंबिकापुर में एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग लंबे समय से बीमारी से परेशान थे।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, वे लंबे समय से बीमारी से परेशान थे। घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यह पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। गंगापुर तुलसी चौक के पास किराए के मकान में रह रहे दुर्गा प्रसाद नामक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बुजुर्ग की चीखें सुनकर नीचे रहने वाले मकान मालिक मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

राइस मिल में लगी भीषण आग
वहीं गरियाबंद जिले में शनिवार देर रात पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने तत्काल मिल मालिक विकास साहू को खबर दी। साहू ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क कर मदद मांगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमफायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पहले जलती हुई ट्रक पर काबू पाया। जिससे आग के फैलने से बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि, आग मिल के अंदर स्थित गोदाम तक नहीं पहुंची रात 2 बजे तक फायर विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।

धान से भरा ट्रक जलकर हुआ खाक
200 कट्टा धान पूरी तरह जलकर राखइस घटना के विषय में मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि, ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

पाईप फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कुछ दिन पूर्व कवर्धा जिले के अगरी गांव स्थित पाईप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी है की आसमान में काले धुएं का गुबार दूर- दूर तक दिखने लगा है। इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। जिसके कारण आग बेकाबू होकर फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में फैल गई।

डेढ़ माह पहले एक युवक की जलकर मौत
वहीं बीते दिनों सूरजपुर जिले में डेढ़ माह पहले एक युवक की जलकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या की गई थी। हत्या करने वाली मृतक की पत्नी ही निकली जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पति से विवाद के चलते महिला ने वारदात को अंजाम दिया था।

पत्नी ने लगाई थी आग
पुलिस के मुताबिक, बीते 6 अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग से जल गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी मूर्ति बाई का लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके कारण दोनों कई बार अलग भी रहा करते थे। इसी संदेह के चलते पुलिस की जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story