'PRESS' लिखी हुई कार में शराब तस्करी का भंडाफोड़: लग्जरी इनोवा से 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फारर

लग्जरी इनोवा से 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
X

कार से बरामद किए अंग्रेजी शराब की पेटियां

अंबिकापुर में ‘प्रेस’ लिखी लग्जरी इनोवा कार से मध्य प्रदेश की 15 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा। एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, शराब और कार जब्त।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में पत्रकारिता की आड़ में अवैध शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लग्जरी इनोवा कार में बड़े-बड़े अक्षरों में 'प्रेस' लिखकर मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। लेकिन आबकारी विभाग की मुस्तैदी ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुख्ता सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने दरिमा नवानगर थाना क्षेत्र के अडची गांव में घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने एक तस्कर को मौके से दबोच लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

15 पेटी मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद
आपको बता दें कि, तलाशी के दौरान लग्जरी इनोवा कार से 15 पेटी मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार को भी जब्त कर लिया गया है।

फरार आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है, जो पहले एक सरकारी शराब दुकान में काम करता था। नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने अवैध शराब तस्करी का रास्ता अपनाया। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story