खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक: एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नमना कला रिंग रोड पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। रिंग रोड स्थित नमना कला क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों का ट्रक से टकराव हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार ने ली एक जान
गांधी चौक की ओर से बस स्टैंड की दिशा में जा रहे दो बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार बाइक रिंग रोड पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक की हालत नाजुक
दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद भागा ट्रक चालक
हादसे के तुरंत बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
रिंग रोड पर ट्रकों की पार्किंग बनी समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर सड़क किनारे हमेशा ट्रक खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पहले भी इस तरह की शिकायतें कई बार उठ चुकी हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बाइक की रफ्तार काफी तेज होने की पुष्टि हुई है।
