बकरा भात खाकर पूरा गांव दहशत में: बली का बकरा रेबीज संक्रमित था, सरपंच- उप सरपंच पर लगे गंभीर आरोप

सरगंवा गांव के लोग
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सरगंवा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ रेबीज संक्रमित कुत्ते द्वारा काटे गए बकरे की बली देकर उसका मांस ग्रामीणों को परोसा गया। इस मांस का सेवन गांव के लगभग 400 लोगों ने किया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह घटना 28 दिसंबर को गांव में आयोजित निकाली पूजा के दौरान हुई।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच नारायण प्रसाद और उपसरपंच कृष्णा सिंह ने गांव के ही नान्हू रजवाड़े से बकरा खरीदा था। जिसे पहले से ही एक रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काटा था। इसके बावजूद बकरे की बली दी गई और उसका मांस सामूहिक भोज में परोसा गया। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। लोग संक्रमण के डर से सहमे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग से गांव में तत्काल चिकित्सा शिविर लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बकरा संक्रमित था।
अंबिकापुर के सरगंवा गांव में रेबीज संक्रमित कुत्ते द्वारा काटे गए बकरे की बली दे दी गई और उसका मांस 400 ग्रामीणों को खिला दिया गया। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। @SurgujaDist #Chhattisgarh #rabies pic.twitter.com/3FFl3YquqX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 30, 2025
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले में सरपंच और उपसरपंच सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
