खबर का असर: रात में बनी सड़क सुबह उखड़ी, NH के उपअभियंता नवीन सिन्हा निलंबित

engineer Naveen Sinha Suspended
X

गुणवत्ताहीन सड़क पर हरिभूमि न्यूज की रिपोर्ट

अंबिकापुर में NH विभाग की गुणवत्ताहीन सड़क पर हरिभूमि न्यूज की रिपोर्ट के बाद उपअभियंता नवीन सिन्हा को निलंबित कर दिया गया।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। हरिभूमि न्यूज की प्रमुख खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। शहर के सदर रोड क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बनाई गई गुणवत्ताहीन सड़क पर एनएच विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर के उपअभियंता नवीन सिन्हा को निलंबित कर दिया है।

रात में बनी सड़क सुबह ही उखड़ी
शहर के सदर रोड पर NH विभाग द्वारा की गई मरम्मत कार्य की गुणवत्ता सुबह होते ही खुलकर सामने आ गई। रातोंरात डाली गई सड़क सुबह होते ही जगह-जगह से उखड़ गई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई।

सफाईकर्मियों ने बेलचा से उठाया सड़क का मलबा
सड़क टूटने के बाद सफाईकर्मियों द्वारा बेलचा से उखड़े हुए डामर को उठाकर कचरा ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया। यह पूरा दृश्य हरिभूमि न्यूज में प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए।

6 करोड़ लागत वाली NH43 पर हो रहा था पेच रिपेयरिंग कार्य
लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से अंबिकापुर से होकर गुजरने वाली NH43 की जर्जर सड़क पर पेच रिपेयरिंग कार्य चल रहा था। लेकिन मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए, जिसके बाद विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।


खबर दिखाए जाने के बाद हुई कार्रवाई
हरिभूमि न्यूज द्वारा इस गुणवत्ताहीन सड़क की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद विभाग ने जांच बैठाई और जिम्मेदार पाए जाने पर उपअभियंता नवीन सिन्हा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story