सरगुजा में तलाक-तलाक-तलाक: पत्नी का आरोप- पति दूसरी महिला को लेकर आता है घर, मुझे तीन तलाक देकर घर से निकाला

कोतवाली थाना
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मोमिनपुरा में एक युवक ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक़ देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज की है। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया है।
पीड़िता शमा परवीन ने आरोप लगाया है कि उसका पति शेख आमिन हुसैन, जो राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष भी है, पिछले तीन महीनों से उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहा था। 16 दिसंबर को उसने पत्नी को तीन बार 'तलाक़' कहकर घर से निकाल दिया। शमा परवीन का कहना है कि उसके पति का संबंध एक अन्य महिला से है। वह महिला अक्सर उनके घर आती थी और दोनों घंटों तक बंद कमरे में रहते थे। विरोध करने पर शेख आमिन हुसैन उसे पीटता और अपशब्द कहता था।
केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(3) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। FIR दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
