नववर्ष पर महामाया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़: पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

New Year Crowd
X

नववर्ष पर माँ महामाया मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

नववर्ष की शुरुआत पर अम्बिकापुर स्थित माँ महामाया मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुँचे। सुबह से लगी लंबी कतारों के बीच सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए।

संतोष कश्यप - अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में नववर्ष 2026 का स्वागत भक्तिभाव के साथ हुआ। माँ महामाया मंदिर में पहले ही दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिर में पट खुलते ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन और मंदिर समिति ने मिलकर सुरक्षा तथा व्यवस्था को संपूर्ण रूप से संभाला।

माँ महामाया मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़
नए साल की शुरुआत पर सरगुजा अंचल के प्रमुख शक्ति स्थल माँ महामाया मंदिर में हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुँचे। दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग नए वर्ष का पहला दिन देवी के चरणों में मत्था टेकते हुए देखे गए।

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क रहा। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस जवान लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और कतारों को व्यवस्थित बनाए रखने में जुटे रहे। पुलिस कर्मियों का कहना है कि, भीड़ अधिक है, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी दर्शन सुचारू रूप से हो रहे हैं।

प्रशासन और मंदिर समिति अलर्ट मोड पर
मंदिर परिसर में सफाई, पानी की उपलब्धता, कतार प्रबंधन और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसे विशेष इंतज़ाम किए गए। दर्शन व्यवस्था को लेकर समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते दिखाई दिए।

श्रद्धालुओं के चेहरे पर भक्ति और उत्साह
भक्तों में नए साल की शुरुआत माँ महामाया के आशीर्वाद से करने का उत्साह साफ झलक रहा था। कई श्रद्धालु परिवार के साथ पहुँचे और क्षेत्र, प्रदेश तथा देश की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि, हर साल सरगुजा वासी यहीं से साल की शुरुआत करते हैं। माँ से पूरे साल सुख-शांति की प्रार्थना करते हैं।

मंदिर के पुजारी ने दी शुभकामनाएँ
मंदिर के पुजारी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्त यहाँ पहुँचते हैं। उन्होंने कहा, माँ महामाया सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही कामना है। भक्तों की आस्था देखकर मन प्रसन्न होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story