नशे के सौदागरों पर एक्शन: दो युवकों के पास से 63 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नशे के सौदागरों पर एक्शन : दो युवकों के पास से 63 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
X

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी 

अंबिकापुर में आबकारी विभाग ने दो युवकों के पास से 63 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में दो युवकों को नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से कुल 63 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना सरगुजा संभाग के अंबिकापुर शहर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी की शाम बंगाली चौक क्षेत्र में गश्त के दौरान आबकारी उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली कि तकिया फिल्टर प्लांट बेनीपुर के पास दो युवक नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। वहां मौजूद दो संदिग्ध युवकों को हड़बड़ाते देख टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ की। एक ने अपना नाम संतोष यादव, निवासी तकिया थाना कोतवाली अंबिकापुर बताया, जबकि दूसरा ब्रजेश बरवा, निवासी सन्ना, जिला जशपुर निकला।

दोनों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
दोनों के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 33 नग REXOGESIC INJECTION और 31 नग AVIL INJECTION बरामद हुए। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22C के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायलय अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story