धरी रह गई नए साल पर जश्न की तैयारी: ठीक एक दिन पहले अंबिकापुर में 40 लाख की अवैध शराब जब्त

धरी रह गई नए साल पर जश्न की तैयारी : ठीक एक दिन पहले अंबिकापुर में 40 लाख की अवैध शराब जब्त
X

अवैध शराब जब्त

अंबिकापुर के क्रांति प्रकाशपुर में आबकारी विभाग ने छापा मारकर 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। नए साल से पहले अवैध शराब की तस्करी पर लगाम कसते हुए आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में दबिश देकर हरियाणा राज्य की 300 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह नए साल के मौके पर शहर में हरियाणा की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप खपाने की फिराक में था। आरोपी सौरभ सिंह पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिससे शहर में अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने से पहले ही जब्त कर ली गई।

अवैध शराब पर रखी जा नजर
अधिकारियों ने बताया कि नए साल के मद्देनज़र अवैध शराब की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

आबकारी विभाग की यह कार्रवाई नए साल से ठीक पहले हुई, जब अवैध शराब की मांग और तस्करी चरम पर होती है। विभाग की सतर्कता से न केवल लाखों रुपये की अवैध शराब बाजार में पहुंचने से रुक गई, बल्कि समाज में नशे के प्रसार को भी रोका गया।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और त्योहारों के दौरान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस सफलता से जहां एक ओर तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने आबकारी टीम की मुस्तैदी की प्रशंसा की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि समाज नशे की इस लत से सुरक्षित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story