वीडियो बनते ही कान पकड़ उठक-बैठक लगाने लगे मास्टर साब: पूछने पर कहा- लंच में केवल 20 रुपये की देसी खरीदकर पिया हूं

वीडियो बनते ही कान पकड़ उठक-बैठक लगाने लगे मास्टर साब : पूछने पर कहा- लंच में केवल 20 रुपये की देसी खरीदकर पिया हूं
X

उठक- बैठक लगाता शिक्षक 

सरगुजा जिले के मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। जब शिक्षक से पूछा गया तो उसने कहा कि, स्टाफ की कमी है। इसलिए कभी- कभी थोड़ी पी लेता हूं।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। जब शिक्षक से पूछा गया तो उसने कहा कि, स्टाफ की कमी है। इसलिए कभी- कभी थोड़ी पी लेता हूं। वीडियो बनता देखकर शिक्षक उठक- बैठक कर माफ़ी मांगने लगा।

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। इस संबंध में उससे पूछा गया तो उसने कैमरे पर खुद कबूला कि, लंच ब्रेक में शराब पी और फिर बच्चों को पढ़ाया है। शिकायत की बात कहने पर उसने अपनी गलती मानी और उठक- बैठक करते हुए माफ़ी मांगने लगा। वहीं बच्चों ने भी बताया कि, शिक्षक रोज नशे में आता है और हमें पढ़ाता है।

शिक्षक पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
शराबी शिक्षक की जानकारी जब शिक्षा विभाग को दी गई उसने फोन पर गलती मानी। वहीं इस पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, पहले भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन अब इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story