वीडियो बनते ही कान पकड़ उठक-बैठक लगाने लगे मास्टर साब: पूछने पर कहा- लंच में केवल 20 रुपये की देसी खरीदकर पिया हूं

उठक- बैठक लगाता शिक्षक
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। जब शिक्षक से पूछा गया तो उसने कहा कि, स्टाफ की कमी है। इसलिए कभी- कभी थोड़ी पी लेता हूं। वीडियो बनता देखकर शिक्षक उठक- बैठक कर माफ़ी मांगने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। इस संबंध में उससे पूछा गया तो उसने कैमरे पर खुद कबूला कि, लंच ब्रेक में शराब पी और फिर बच्चों को पढ़ाया है। शिकायत की बात कहने पर उसने अपनी गलती मानी और उठक- बैठक करते हुए माफ़ी मांगने लगा। वहीं बच्चों ने भी बताया कि, शिक्षक रोज नशे में आता है और हमें पढ़ाता है।
सरगुजा जिले के मैनपाट के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। जब शिक्षक से पूछा गया तो उसने कहा कि, स्टाफ की कमी है। इसलिए कभी- कभी थोड़ी पी लेता हूं। pic.twitter.com/jT8z6DcflC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 4, 2026
शिक्षक पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
शराबी शिक्षक की जानकारी जब शिक्षा विभाग को दी गई उसने फोन पर गलती मानी। वहीं इस पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, पहले भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन अब इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराबी शिक्षक की जानकारी जब शिक्षा विभाग को दी गई उसने फोन पर गलती मानी। वहीं इस पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, पहले भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन अब इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/evH5iN9KRA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 4, 2026
