अंबिकापुर में बड़ी लूट का खुलासा: पुराने कर्मचारी ने ही मालिक से लूटे 20 लाख रुपये, दो आरोपी पकड़े गए, पैसे बरामद

अंबिकापुर में बड़ी लूट का खुलासा
X

कोतवाली थाना अंबिकापुर

अंबिकापुर में हुए 20 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नौकरी से निकाले गए पूर्व कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में हुए सनसनीखेज 20 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात के पीछे कोई और नहीं बल्कि पीड़ित व्यवसायी का ही पूर्व कर्मचारी निकला, जिसने बदले की भावना से अपने साथी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है।

काम से निकाले जाने का बदला बना लूट की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया है कि, आरोपी दीपक दास पहले पीड़ित व्यवसायी की दुकान में काम करता था। किसी कारणवश उसे काम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद से वह नाराज़ चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथी रोहित दास के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

रविवार रात दिया था वारदात को अंजाम
घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब अंबिकापुर शहर के सत्तीपारा इलाके में व्यवसायी से 20 लाख रुपये की लूट की गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 18 लाख रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी। बचे 2 लाख रुपये भी अब बरामद कर लिए गए हैं।

ये हैं दो आरोपी गिरफ्तार
इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक दास- मास्टरमाइंड, पूर्व कर्मचारी और रोहित दास- सहयोगी आरोपी नाम से हुई है। यह पूरी घटना अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story