हाईवे पर हाथियों की दबंगई: ट्रकों को रोककर केबिन से निकाल ले रहे खाने का सामान, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

ट्रकों को रोककर केबिन से निकाल ले रहे खाने का सामान, देखिए EXCLUSIVE VIDEO
X

हाईवे पर ड्रामा करते हाथी ने ट्रक के केबिन से निकाला खाना

अम्बिकापुर में 11 हाथियों का दल मूडगांव-पंडोपारा पहुंचा जिसमे से एक हाथी ने हाईवे पर ट्रक के केबिन तक पहुँचकर सूंड से बाहर रखे खाने-पीने का सामान निकाल लिया, जो घटना कैमरे में कैद हो गई है।

संतोष कश्यप - अम्बिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मूडगांव-पंडोपारा क्षेत्र में आज सुबह 11 हाथियों का दल पहुंच गया। हाथियों की यह सक्रिय मूवमेंट इलाके के ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बन गई है और कई लोगों में दहशत व्याप्त है।

हाईवे पर ड्रामा- ट्रेलर रुका, सूंड से निकाला सामान
हाथियों के दल ने नेशनल हाईवे पर ट्रेलर को रोक दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि एक हाथी ने ट्रक के केबिन तक पहुँचकर सूंड से अंदर रखा खाना निकाल लिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों को दी सलाह
हाथियों के लगातार मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग की टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है, वन विभाग ने ग्रामीणों को घरों के बाहर भटकने से बचने, बच्चों को अकेला न छोड़ने और रात में खेतों में न जाने की सलाह दी है। साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति में त्वरित सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

आसपास के गांवों में भय का माहौल
हाथियों की मौजूदगी के कारण मूडगांव, पंडोपारा और नज़दीकी ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों के बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। पशुपालक अपने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं और बाजारों में भी हल्की-फुल्की गिरावट देखी जा रही है।


ग्रामीणों से संयम बरतने का आग्रह
वन विभाग की टीम स्थिति का लगातार आकलन कर रही है और हाथियों को सुरक्षित रूप से उनके जंगल की ओर वापस भेजने के लिए योजना बना रही है। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बरतने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story