श्रद्धालुओं की भीड़ के मंदिर में लगी आग: माँ महामाया मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी, पुलिस वालों की मदद से पाया गया काबू

मां महामाया मंदिर में लगी आग
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के प्रसिद्ध माँ महामाया मंदिर में हड़कंप मच गया। जब पूजा के दौरान अचानक आग लग गई। श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे, तभी दिया जलाते समय मन्नत के धागे और चुनरी में आग लग गई। जिससे कुछ ही पलों में आग की लपटें फ़ैल गईं। आग लगते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की लापरवाही से लगी इस आग ने कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बना दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल और मंदिर समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर समय रहते काबू पा लेने से मंदिर परिसर को भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
अंबिकापुर के मां महामाया मंदिर में पूजा के दौरान दीया जलाने से मन्नत के धागे और चुनरी में आग लग गई। आग से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। @SurgujaDist #Chhattisgarh #Mahamayamandir #Fire pic.twitter.com/qYs6Sa51nf
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 1, 2026
नववर्ष पर महामाया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
वहीं माँ महामाया मंदिर में पहले ही दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। मंदिर में पट खुलते ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन और मंदिर समिति ने मिलकर सुरक्षा तथा व्यवस्था को संपूर्ण रूप से संभाला। नए साल की शुरुआत पर सरगुजा अंचल के प्रमुख शक्ति स्थल माँ महामाया मंदिर में हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुँचे। दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग नए वर्ष का पहला दिन देवी के चरणों में मत्था टेकते हुए देखे गए।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क रहा। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस जवान लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और कतारों को व्यवस्थित बनाए रखने में जुटे रहे। पुलिस कर्मियों का कहना है कि, भीड़ अधिक है, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी दर्शन सुचारू रूप से हो रहे हैं।
प्रशासन और मंदिर समिति अलर्ट मोड पर
मंदिर परिसर में सफाई, पानी की उपलब्धता, कतार प्रबंधन और सीसीटीवी मॉनिटरिंग जैसे विशेष इंतज़ाम किए गए। दर्शन व्यवस्था को लेकर समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते दिखाई दिए। भक्तों में नए साल की शुरुआत माँ महामाया के आशीर्वाद से करने का उत्साह साफ झलक रहा था। कई श्रद्धालु परिवार के साथ पहुँचे और क्षेत्र, प्रदेश तथा देश की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि, हर साल सरगुजा वासी यहीं से साल की शुरुआत करते हैं। माँ से पूरे साल सुख-शांति की प्रार्थना करते हैं।
मंदिर के पुजारी ने दी शुभकामनाएँ
मंदिर के पुजारी ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्त यहाँ पहुँचते हैं। उन्होंने कहा, माँ महामाया सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही कामना है। भक्तों की आस्था देखकर मन प्रसन्न होता है।
