बस स्टैंड पर अवैध चखना दुकान में बवाल: कर्मचारियों का ग्राहकों को पीटते हुए वीडियो वायरल, नहीं आई पुलिस

बस स्टैंड पर अवैध चखना दुकान में बवाल
X

मारपीट करते हुए

अंबिकापुर बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। अवैध चखना दुकान के कर्मचारियों पर ग्राहकों से मारपीट का आरोप।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के सबसे व्यस्त इलाके बस स्टैंड परिसर में तफरा-तफरी मच गई। जब शराब दुकान के पास मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब खरीदने पहुंचे ग्राहकों के साथ दुकान कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से संचालित चखना दुकान में शराब पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने विकेट स्टंप और पानी निकालने वाले उपकरणों से ग्राहकों की बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि मारपीट का शिकार हुए लोग पास ही स्थित बिरयानी सेंटर से जुड़े हुए थे, जिनसे शराब को लेकर विवाद हुआ था।

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि, यह शराब दुकान हाल ही में गंगापुर से स्थानांतरित होकर बस स्टैंड परिसर में खोली गई है, जहां नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चखना दुकान संचालित की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story