कृषि केंद्र मालिक पर ठगी का आरोप: किसान का दावा- ख़राब हार्वेस्टर थमाकर बना दिया 23 लाख रुपये का कर्जदार

पीड़ित किसान दयालूराम साहू ने लगाई न्याय की गुहार
X

पीड़ित किसान दयालूराम साहू ने लगाई न्याय की गुहार

राजनांदगांव में कृषि केंद्र के मालिक ने किसान को खराब मशीन बेचकर 23 लाख रुपये का कर्ज लाद दिया है। पीड़ित किसान ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से कृषि यंत्रों की बिक्री के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर वर्धमान कृषि केंद्र के मालिक ने किसान को ख़राब कम्बाइन हार्वेस्टर थमा दिया। जिसके बाद जब किसान ने ख़राब मशीन की बात कहते हुए पैसे मांगे तो उस पर धोखे से फर्जी चेक भरकर 23.30 लाख रुपये का कर्ज लाद दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।

मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है, प्रार्थी के मुताबिक, दयालूराम साहू (ग्राम आतरगांव) ने नवंबर 2025 में गंज मंडी स्थित वर्धमान कृषि केंद्र के मालिक श्रेणिक गोलछा से 26 लाख 50 हजार रुपये का नया कम्बाइन हार्वेस्टर खरीदने का सौदा किया था। व्यापारी ने बताया कि, सिर्फ 3.20 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा, बाकी 23.30 लाख का फाइनेंस तुरंत हो जाएगा। इसके बाद किसान ने पहले 25 हजार रुपये ऑनलाइन, फिर 2 लाख 95 हजार रुपये नकद जमा किए।

जमीन के दस्तावेज भी दिए
पीड़ित किसान ने लोन के नाम पर अपनी 8 एकड़ खेती की जमीन के दस्तावेज और दो खाली चेक भी दिए। मशीन 7 नवंबर को घर आई, लेकिन पहले ही दिन इंजन गरम होने लगा, बेयरिंग जलने लगे, कटिंग ब्लेड टूटने लगे। 15 दिन में मशीन 15 बार खराब हुई। फसल खेत में खड़ी रही और किसान को दूसरे का हार्वेस्टर 18-20 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लेना पड़ा। जिसके कारण पीड़ित को लाखों रुपये का नुकसान हो गया।


फर्जी चेक भर बैंक में कर दिया जमा
परेशान होकर 22 नवंबर को दयालूराम मशीन वापस लेकर शोरूम पहुंचे और कहा-' मशीन खराब है, पैसे लौटाओ' जवाब में श्रेणिक गोलछा ने पहले ताने मारे, फिर गालियां दीं और अंत में धमकाया, पैसे नहीं मिलेंगे, शिकायत की तो जान से खत्म कर दूंगा। इतना ही नहीं, व्यापारी ने किसान के दिए हुए एक खाली चेक पर खुद 23 लाख 30 हजार रुपये की रकम लिखकर बैंक में जमा कर दिया। अब बैंक से नोटिस आने शुरू हो गए हैं और किसान पर 23 लाख का कर्ज दिखने लगा है। दूसरा खाली चेक अभी भी व्यापारी के पास है।


दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर किसान
किसान का कहना है, मैंने मजदूरी करके, पेट काटकर ये पैसे जोड़े थे। अब न मशीन है, न पैसे, और ऊपर से फर्जी कर्ज का बोझ। रात को डर लगता है कि कहीं व्यापारी गुंडे न भेज दे। किसान अब एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। उसकी एक ही मांग है, मेरे 3.20 लाख रुपये वापस कराओ, फर्जी चेक रद्द कराओ और ऐसे ठगों को सलाखों के पीछे भेजो, वरना हर गरीब किसान का यही हाल होगा।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story