बेरोजगारी की असलियत उजागर: पेंड्रा कृषि उपज मंडी में ऑपरेटर का 1 और भृत्य के 2 पदों के लिए आए 1792 आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर आपरेटर के एक और भृत्य के दो पदों के लिए 1792 दावेदार आए हैं। दरअसल, पेंड्रा की कृषि उपज मंडी समिति में इन तीन पदों के लिए सीधी भर्ती निकली है, ये दावेदार केवल पेंड्रा के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के हैं।
कृषि उपज मंडी समिति पेंड्रा में डीटीपी (कंप्यूटर आपरेटर) के एक पद सामान्य और भृत्य के दो पदों जिसमें एक सामान्य और आरक्षित वर्ग का भी हिस्सा है। इसके लिए सीधी भर्ती की जानी है। जुलाई से शुरु हुई इस प्रक्रिया के बीच अब अक्टूबर के अंत में दावा -आपत्ति के बाद पात्र-अपात्र की अंतिम संशोधित सूची आई है।
भृत्य पद के लिए भी आवदनों की बाढ़
डीटीपी आपरेटर के एक पद के लिए 961 आवेदक पात्र और 109 अपात्र पाए गए हैं। भृत्य के दो पदों में से एक सामान्य के लिए 486 लोग पात्र पाए गए हैं जबकि 55 सामान्य 12 एसटी, और 168 एसटी आवेदक अपात्र मिले। इसी तरह भत्य के लिए पात्र और अपात्र दोनों की संख्या भी सामने आई है। कुल मिलाकर इन तीन पदों के लिए दावेदारों की संख्या 1792 रही।
अभी और परीक्षा भी है बाकी
पेंड्रा मंडी में इन तीन पदों पर भर्ती के लिए समिति को भारी मश्क्कत करनी पड़ रही है। अब डीटीपी आपरेटर पद के लिए पात्र पाए गए आवेदकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। जो उसमें पास होगा उसमें से भी सबसे बेहतर को यह नौकरी मिलेगी। मृत्य के दो पदों के लिए यह प्रक्रिया अलग होगी। इनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस पद के लिए योग्यता आठवीं पास होना जरुरी है। भत्य पद के आठवी की परीक्षा में सबसे अधिक नंबर लाने वाले को चुना जाएगा।
