बिजली बिल के बड़े बकाएदारों पर एक्शन: रायपुर में वसूले 10 करोड़ , लगातार कटे जा रहे कनेक्शन

File Photo
रायपुर। प्रदेश में दस लाख से ज्यादा बिजली के बकाएदारों पर छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी बकाया वसूलने के लिए एक्शन ले रही है। राजधानी रायपुर में भी हजारों की संख्या में बकाएदार है। जहां तक बड़े बकाएदारों का सवाल है तो प्रदेश भर में करीब छह हजार ऐसे बकाएदार हैं जिन पर एक लाख से ज्यादा का बकाया है। ऐसे बकाएदार रायपुर में 256 हैं। रायपुर में लगातार छोटे और बड़े बकाएदारों पर एक्शन लेकर उनकी बिजली कट करके बकाया वसूला जा रहा है। करीब एक माह में दस करोड़ की वसूली की जा चुकी है। रायपुर में 25 करोड़ का बकाया है। इस बकाया को पूरा वसूलने का अभियान चल रहा है।
पॉवर कंपनी हर साल जितनी बिजली बेचती है, उसका पूरा पैसा उसको नहीं मिल पाता है। आम उपभोक्ता भी नियमित रूप से बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं। बीपीएल के 20 लाख उपभोक्ताओं में से आधे से ज्यादा तो बिल जमा ही नहीं करते हैं, लेकिन इनकी बिजली कभी कट नहीं होती है। लेकिन आम उपभोक्ताओं की बिजली जरूर कट कर दी जाती है। इस समय भी प्रदेश भर में लगातार अभियान चलाकर बकाएदारों की बिजली कट की जा रही है।
लगातार चलेगा अभियान
सर्किल वन अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा बताया कि, बकाएदारों पर लगातार अभियान चलेगा। चाहे छोटे हों या बड़े सभी पर एक्शन लिया जा रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ की वसूली हो गई है। हमारे सर्किल में करीब 25 करोड़ का बकाया है। पूरी वसूली होते तक अभियान चलेगा।
रायपुर में बड़ा एक्शन
रायपुर के सर्किल वन के हजारों उपभोक्ताओं पर 25 करोड़ से ज्यादा बकाया होने पर इसके खिलाफ बीते करीब एक माह से लगातार अभियान चलाकर इनकी बिजली कट की जा रही है। जिनके घरों पर स्मार्ट मीटर लगे हैं, उसके कनेक्शन तो सीधे गुढ़ियारी के कंट्रोल रूम से ही कट हो जा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को तत्काल बिल जमा करना पड़ रहा है। जिनके भी कनेक्शन कट हो रहे हैं, वे दौड़े-दौड़े बिजली दफ्तर पहुंच रहे हैं और अपना बकाया जमा कर रहे हैं। जिनका ज्यादा बकाया है, वे किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा लेकर एक किस्त जमा कर अपना कनेक्शन वापस जुड़वाने का काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ छोटे बकाएदारों पर एक्शन हो रहा है, वहीं एक लाख से ज्यादा के बकाएदारों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। रायपुर के बकाएदारों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। रायपुर के सर्किल वन में 256 ऐसे बकाएदार थे जिन पर एक लाख से ज्यादा का बकाया था। इसमें से करीब सवाल सौ बकाएदारों से वसूली हो गई है। बचे बकाएदारों से भी वसूली हो रही है। जो बड़े बकाएदार किस्तों में बकाया देने के लिए सहमत हो रहे हैं उनकी बिजली कट नहीं की जा रही है।
