30 करोड़ की ठगी का अरोपी गिरफ्तार: शेयर मार्केट व रियल स्टेट में इनवेस्ट के नाम पर बनाता था शिकार

30 करोड़ की ठगी का अरोपी गिरफ्तार: शेयर मार्केट व रियल स्टेट में इनवेस्ट के नाम पर बनाता था शिकार
X

अरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा जिले में शेयर मार्केट और रियल स्टेट के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुकेश बैस - जांजगीर/चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में शेयर मार्केट और रियल स्टेट के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसे डबल करने का झांसा देकर 10 से 15 लोगों से लाखों और करोड़ों रुपए की ठगी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव है। वह ग्राम जवाहर नगर अकलतरा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित महेन्द्र कुमार कश्यप ग्राम कामता ने अकलतरा थाना प्रमोद कुमार वैष्णव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की। महेन्द्र की मुलाकत जून 2024 में प्रमोद से हुई और प्रमोद ने स्वयं को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का कारोबारी बताते हुए हर माह 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया। आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए अपने नाम से इकरारनामा और HDFCबैंक का 10 लाख का चेक प्रार्थी के नाम दिया गया।


सभी को चेक व इकरारनामा दिया गया था
प्रार्थी ने अपनी बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपए को नगद आरोपी को दे दिए। कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल फोन बंद आने लगा और वह घर से भी फरार पाया गया। पूछताछ करने पर यह भी सामने आया कि, कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख और हीरा लाल कश्यप निवासी चोरभट्टी से 5 लाख लेकर आरोपी फरार हो गए। सभी को आरोपी ने चेक व इकरारनामा दिया गया था। आसपास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि, आरोपी द्वारा शेयर मार्केट एवं रियल स्टेट के नाम पर 10 से 15 अन्य लोगों से भी लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।

30 करोड़ ठगी करना आरोपी ने किया स्वीकार
इसकी जानकारी होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। गवाहों के कथन लेखबद्ध कर, चेक और इकरारना में जप्त किए गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। वहीं सोमवार को पुलिस ने फरार ठग को गिरफ्तार कर लिया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिलों में लगभग 30 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया।

अन्य फरार आरोपी तलाश जारी
आरोपी के कब्जे से वेगनआर कार क्रमांक CG-11-M-8955 कीमत 4 लाख, अन्य कार क्रमांक CG-11-B-5814कीमत 8.50 लाख, यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG-11-B-5814-3379 जिसकी कुल कीमत लाख 20 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं अन्य अर्जित संपत्तियों, भूमि एवं मकान संबंधी जानकारी की विवेचना जारी है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story