हादसे ने खोली पोल: पिकअप में भरकर ले जा रहे थे 9 गायों को, खेत में पलटी तो हो गई 4 गायों की मौत

गौवंश से भरी पिकअप पलटी
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सरगुजा। सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में 9 गायों से भरी तेज रफ्तार पिकअप खेत में पलट गई। इस हादसे में मौत 4 गायों की मौत हो गई। वहीं आरोपी तस्कर हादसे के बाद से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन मौके पर पहुंची और गायों को वाहन से बाहर निकाल गया। पुलिस की उदासीन रवैया को लेकर भारी आक्रोशित है।
दुर्घटनाओं से हो रही तस्करी का खुलासा
गौ तस्करी के शातिर तस्कर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए लगातार तस्करी में लगे है लेकिन इन तस्करों की पोल वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने पर पुलिस को जानकारी होती है। राज्य राजमार्ग 43 बिलासपुर पुलिया के समीप बालगोविंद यादव के घर के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बी टी 4247 गिट्टी का चुरा डस्ट से टकराकर खेत में पलट गई। वाहन के पलटने की आवाज सुन बालगोविंद यादव निकल कर बाहर देखे तो वाहन से गायों की चिक पुकार मची हुई थी।
5 गायें सुरक्षित
वहीं वाहन में 9 गायों को ठूंस-ठूंस कर बांध कर भरा गया था, जबकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद इसकी जानकारी हिन्दू संगठन को दी गई। सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन सहित ग्रामीण जनों को होते ही सभी वाहन से गायों को निकाल सेवा में लगे रहे लेकिन कड़ाके की ठंड और तस्करों की क्रूरता का शिकार 4 गायों की मौत हो गई जबकि 5 गाय सुरक्षित है। इस घटना की खबर पर बतौली पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर थाने ले आई है इसके पूर्व भी बिना नंबर का स्कॉर्पियो भी बतौली बगीचा चौक में दुर्घटना का शिकार हुआ था तब भी वाहन में गायों की तस्करी ही किया जा रहा था जहां आरोपी वाहन छोड़ पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए थे।
सरगुजा जिले के बतौली बिलासपुर में 9 गायों से भरी तेज रफतार पिकअप खेत में पलट गई। @SurgujaDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/h9UplOXDNx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 15, 2025
क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाई जाए-बजरंग दल
बजरंग दल के मोनू तिवारी ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को राजसात करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाय ताकि गायों पर हो रही अत्याचार को रोका जा सके। हमारे हिंदू भाइयों द्वारा कड़कड़ाती ठंड में भी गायों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाल सेवा की जा रही है। हमारे क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाई जाए और आरोपी तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
