ACB का एक्शन: खैरागढ़ में पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB का एक्शन : खैरागढ़ में पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
X

पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

एसीबी की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ क्षेत्र के हल्का 42 और 43 के पटवारी धर्मेंद्र काण्डे को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है।

प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। एसीबी की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ क्षेत्र के हल्का 42 और 43 के पटवारी धर्मेंद्र काण्डे को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान भागवत और लक्ष्मण देहरे से जमीन का सीमांकन करने की फौती उठाने के कलए पटवारी काण्डे ने 10 हजार रुपये की माँग की थी। इसकी शिकायत किसानों ने एसीबी से की थी। जिसका सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ था। किसान बुधवार को राशि लेकर पटवारी के न्यायालय के सामने स्थित कार्यालय पहुँचे थे। किसानों ने सुबह ही पटवारी को रिश्वत की राशि दे दी, लेकिन एसीबी की टीम मौके पर नही पहुँच पाई।

हाथ धुलने पर निकला रंग
बताया जा रहा है कि, रिश्वत की राशि लेकर पटवारी काण्डे जिला कार्यालय में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में पहुँच गया। बैठक के दौरान ही एसीबी की टीम कलेक्टर कार्यालय पहुंची और पटवारी को गिरफ्तार कर उसके कार्यालय ले गया। जहां पटवारी के लिए नोट जब्त कर उनके हाथ धुलाई और रिश्वत के नोटों में लगे रंग निकलने लगे। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पटवारी धर्मेंद्र काण्डे को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story