महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ा: तेज बहाव में फंसा युवक, पुलिस और SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

बहाव में फंसे हुए युवक की तस्वीर
डाग़ेश यादव- आरंग। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच महानदी उफान पर है। तेज बहाव के बीच बुधवार देर शाम एक युवक की जान पर बन आई, जब वह नेशनल हाईवे-53 पर महानदी पुल के नीचे फंस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरंग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने साहस और सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना आरंग क्षेत्र के पारगांव की है, जहां भारी बारिश से महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच युवक के फंसने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। साथ ही, एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।
राजधानी रायपुर के आरंग में महानदी के तेज बहाव में फंसे युवक को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला...@RaipurDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/Q3HlWCC3j3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 25, 2025
स्थानीय लोगों ने की सराहना
अँधेरा और नदी के तेज बहाव के चलते बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बावजूद, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ भरी रणनीति के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। फ़िलहाल युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है।
बलरामपुर डैम हादसे में एक और शव बरामद
वहीं बलरामपुर जिले में अत्यधिक जल भराव से लुत्तीसढ़शा जलाशय ढह गया था। जहां से 4 शव बरामद किए गए थे। गुरुवार 4 सितंबर को पांचवा शव बरामद हुआ है, जो एक 6 वर्षीय बालक का है। उल्लेखनीय है कि, डैम टूटने से 25 एकड़ फसल बर्बाद हो गई। पानी के तेज बहाव में 9 मवेशी 55 बकरियों की भी मौत हो गई। लापता हुए 2 लोगों की तलश जारी है। एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंहदेव
गौरतलब है कि, अत्यधिक जल भराव से लुत्तीसढ़शा जलाशय ढह गया। बताया जा रहा है कि, यह बांध 1981 में मिट्टी से बना था। बांध के पास में निर्मित तीन घर भी ढह गए थे। रात की तलाशी के दौरान बांध में डूबे 2 महिलाओं की लाश मिली थी। दोनों मृत महिला एक ही परिवार की सदस्य हैं। जिनका रिश्ता सास और बहु का है। वहीं सुबह की रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद हुआ था। वहीं मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव पहुंचे। एसपी और कलेक्टर को भी सूचना दी गई थी।
