आरंग में भीषण सड़क हादसा: हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक ही परिवार के सदस्यों की मौत से पसरा मातम

बाइक और हाइवा
डागेश यादव- आरंग। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे-53 में एक बार फिर खून से रंग बदल लिया। शुक्रवार सुबह आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग मौके पर ही मौत के मुंह में समा गए।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के ये तीन सदस्य सुबह-सुबह महानदी में मछली पकड़ने के लिए प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे। निसदा मोड़ के बाद महानदी पुल की ओर जाते समय महासमुंद दिशा से आ रहे मुरूम से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों को हाइवा ने दूर तक घसीटा और सड़क पर शव क्षत-विक्षत हो गए। दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों की रूह कांप उठी।

हाइवा चालक फरार
हादसे के तुरंत बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरंग पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शवों के अवशेष एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने घातक हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
परिजनों में कोहराम
इस खबर के बागेश्वर पारा पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही परिवार के दो चिराग (पिता और 6 साल का बेटा) सहित तीन सदस्यों के जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग हाईवे पर बार-बार होने वाले ऐसे हादसों को लेकर आक्रोशित हैं।
पुलिस का बयान
आरंग पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। हाइवा की तेज रफ्तार और गलत साइड से आने को मुख्य कारण माना जा रहा है। आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतकों में ये हैं शामिल
गौरतलब है कि, मृतकों में मंगलू जलक्षत्री (उम्र 28 वर्ष, पिता सनी जलक्षत्री), उनका 6 साल का मासूम बेटा तिलक जलक्षत्री, श्रवण जलक्षत्री ,(उम्र 40 वर्ष, पिता रामानंद जलक्षत्री) शामिल हैं। सभी निवासी आरंग के बागेश्वर पारा के थे।
