72वें सहकारी सप्‍ताह का शुभारंभ 14 को: ध्‍वजारोहण के साथ सातों दिवस कार्यक्रमों का होगा आयोजन

72वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह
X

72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह

14 से 20 नवंबर तक अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में किया जाएगा।

रायपुर। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला सहकारी संघ सहित समस्त सहकारी संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी ध्रुव ने बताया कि, प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के मुख्यालय, रायपुर में सहकारी ध्वजारोहण कर सप्ताह का शुभारंभ किया जाता है। इसके पश्चात विभिन्न जिलों में राज्य सहकारी संघ द्वारा सहकारी सप्ताह हेतु भारतीय सहकारी संघ द्वारा जारी कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस वर्ष के कार्यक्रम रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर एवं जगदलपुर जिलों में राज्य सहकारी संघ द्वारा आयोजित है।

ये दिया गया है थीम
समस्त जिला सहकारी संघ को पत्र जारी कर अपने अपने जिले में सहकारी सप्ताह आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। श्री ध्रुव ने बताया कि, आत्मनिर्भर भारत को समर्पित इस वर्ष राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत के माध्यम के रूप में सहकारिता’ थीम दिया गया है।

शुरुआत राज्य सहकारी संघ मुख्यालय से
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ द्वारा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ 14 नवम्बर प्रात: 11 बजे संघ मुख्यालय चौबे कॉलोनी रायपुर में सहकारी सतरंगी ध्वज फहरा कर किया जाएगा। तत्पश्चात संघ मुख्यालय परिसर में परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना विषय पर चर्चा की जायेगी। 15 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में त्रिभुवन सहकार विश्वविद्यालय अनुसंधान और प्रशिक्षण, सहकारी शिक्षा में परिवर्तन विषय पर दुर्ग में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा।


16 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देना विषय पर जिला संघ रायपुर में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। 17 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सहकारी नीति इकोसिस्टम, भारत के सहकारी क्षेत्र के लिए संरचित रोडमैप विषय पर धमतरी जिले में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

18 को जिला सहकारी संघ बिलासपुर में आयोजन
18 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सहकारी उद्यमिता के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और कमजोर क्षेत्रों (हस्तशिल्प, हथकरघा, श्रम, मत्स्य पालन आदि) को सशक्त बनाना विषय पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जिला बिलासपुर में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

19 को राज्य सहकारी संघ और सहकारी समिति सेजबहार का आयोजन
19 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सेजबहार के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन, स्वास्थ्य, हरित उर्जा, प्लेटफार्म को-ऑप्स, किचन को-ऑप्स और किसी भी अन्य कल्पनीय क्षेत्र जैसे उभरते क्षेत्रों में सहकारी समितियों का विस्तार करना विषय पर सेजबहार जिला रायपुर में सहकारी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जगदलपुर के करपावंड में 20 नवंबर को आयोजन
20 नवंबर को राज्य सहकारी संघ रायपुर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., रायपुर एवं बस्तर जिला सहकारी संघ जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए अभिनव सहकारी व्यवसाय मॉडल विषय पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करपावंड जिला जगदलपुर में सहकारी सप्ताह का समापन किया जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story