स्टेडियम में पहुंचे 65 हजार दर्शक: विराट-रोहित ने जीता रायपुरियंस का दिल

स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच भीड़
रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर विराट और रोहित के नाम की गूंज दिनभर सुनाई देती रही। करीब 65 हजार से अधिक दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में हर ओर एक ही आवाज़ गूंज रही थी विराट... विराट!, रोहित... रोहित! भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से रायपुरियंस का दिल जीत लिया।
मैच की शुरुआत से ही माहौल एक उत्सव की तरह था। भारतीय बल्लेबाजों के हर चौके-छक्के पर दर्शक झूम उठे। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरुआत कर दर्शकों में ऊर्जा भर दी। लेकिन, असली जादू उस वक्त देखने को मिला जब रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली की एंट्री हुई। स्टेडियम में जैसे बिजली दौड़ गई हो। चारों ओर सिर्फ एक ही नाम विराट विराट! लंबी, धैर्यपूर्ण और क्लासिक बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने शानदार शतक जड़ा और अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया। दर्शकों की दीवानगी इतनी थी कि कई लोगों ने खिलाड़ियों के नाम वाली टी-शर्ट पहन रखी थी तो कई सिर्फ उनकी एक झलक पाने आए थे। पूरे मुकाबले के दौरान हर गेंद, हर शॉट को लोगों ने पर्व की तरह मनाया। भले ही टीम इंडिया मैच जीत नहीं पाई, पर खिलाड़ियों के जज्बे और विराट व ऋतुराज के शतकों ने इस दिन को रायपुर और उसके क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बना दिया।

चेहरे और जर्सी में इंडिया, स्टेडियम में विराट-रोहित का जादू
मैच देखने आए फैंस ने चेहरों पर इंडिया पेंट करवा कर टीम के लिए समर्थन दिखाया। छोटे-छोटे बच्चे विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए स्पेशल मैसेज लेकर आए हुए थे, और पूरे स्टेडियम में केवल विराट और रोहित की जर्सी ही दिखाई देती रही। जब खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के पास आए तो बच्चे और बड़े दर्शक उन्हें निहारते और उत्साह के साथ पुकारते रहे।
तिलक वर्मा की हैरतअंगेज फिल्डिंग ने जीता दिल
मुकाबले में सिर्फ बल्लेबाजों ही नहीं, बल्कि फील्डरों की परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों को रोमांचित किया। विशेष रूप से तिलक वर्मा ने अपनी शानदार फील्डिंग से स्टेडियम में मौजूद 65 हजार से अधिक दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान तिलक ने बाउंड्री के पास हैरतअंगेज्ज एक्शन दिखाया। छक्का जा रही गेंद को रोकने के लिए उन्होंने कूदकर कैच पकड़ा, गेंद को को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया और फिर खुद उठकर तेजी से बॉल टीम के लिए वापस फेंकी। इस बेहतरीन प्रयास से टीम ने कीमती 4 रन बचाए, जिससे मैच का रोमांच और बढ़ गया। रोमांचक मुकाबले में सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम में भी दर्शकों में बॉल पकड़ने और फोटो खींचने की होड़, जोश और उत्साह का स्तर ऊंचा रहा। जब किसी बल्लेबाज का छक्का दर्शकों के पास पहुंचता तो दर्शकों में बॉल पकड़ने और फोटो खींचने की होड़ लग जाती। मैच के दौरान हर स्टैंड में लोग बॉल को छूने और यादगार तस्वीरें लेने के लिए आगे बढ़ते दिखे।
