5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी: 16 मार्च से परीक्षाएं, केंद्रीयकृत रहेगा सिस्टम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
X

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर

पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए पांचवीं की परीक्षा 16 मार्च से होंगी। 5वीं में 40 और 8वीं में 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिलों में पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी करते हुए पांचवीं की परीक्षा 16 मार्च से होंगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा की तारीख 17 मार्च से 6 अप्रैल तय की गई है। परीक्षा केंद्रीयकृत होंगी। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर कमेटियां रहेंगी, जिनके प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी होंगे।

यह बताया गया है कि कक्षा 5वीं के लिए कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। वहीं, कक्षा 8वीं में कुल 100 अंक होंगे, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रायोजना कार्य के लिए निर्धारित हैं। जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुमोदन से प्रश्न पत्र निर्माण के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

समिति 'संलग्नक-बी' में जारी ब्लूप्रिंट के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए विषयवार हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्रों के तीन सेट तैयार करेगी। इसके बाद, इन्हें सीलबंद लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि प्रश्न पत्रों का निर्माण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी गतवर्ष के ब्लूप्रिंट के आधार पर ही किया जाएगा।

निजी स्कूलों को जमा करना होगा परीक्षा शुल्क
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) को भी परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। निर्देशों के मुताबिक, कक्षा 5वीं के लिए 55 रुपये और कक्षा 8वीं के लिए 60 रुपये प्रति छात्र की दर से शुल्क जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। इस संबंध में समुचित निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अशासकीय विद्यालयों को जारी किए जाएंगे।

5वीं सारिणी

गणित

16 मार्च

अंग्रेजी

19 मार्च

हिंदी

23 मार्च

पर्यावरण

25 मार्च

परीक्षा का समय (सुबह 9 से 11 बजे)

8 वीं सारिणी

गणित

17 मार्च

हिंदी

20 मार्च

अंग्रेजी

24 मार्च

सा. विज्ञान

30 मार्च

विज्ञान

2 अप्रैल

संस्कृत/उर्दू

6 अप्रैल

28 फरवरी तक पूरे करने होंगे प्रोजेक्ट
निर्देशानुसार परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को प्रायोजना कार्य दिए जाएंगे। कक्षा 5वीं में 5-5 अंक के दो प्रायोजना कार्य (कुल 10 अंक) और कक्षा 8वीं में 10-10 अंक के दो प्रायोजना कार्य (कुल 20 अंक) होंगे। यह प्रायोजना कार्य 28 फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा। इसके पश्चात, प्रत्येक विद्यार्थी के अंकों की सूची तैयार कर 05 मार्च तक सीलबंद लिफाफे में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करनी होगी।

गैर-अनुदान प्राप्त परीक्षा में नहीं होंगे शामिल
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सी.बी.एस.ई. एवं आई सी.एस.ई. से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय इस केन्द्रीकृत परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। वहीं, छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए स्कूलों को सेम्पल प्रश्न पत्रों का निर्माण कर अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रति छात्र व्यय राशि तय कर दी गई है। कक्षा 5वीं के लिए 55 रुपये और कक्षा 8वीं के लिए 60 रुपये प्रति छात्र की दर निर्धारित की गई है। इसी राशि से शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा संचालित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story