16 हजार NHM कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा: प्रदेश के सभी 33 जिलों में सीएमएचओ को सौंपा पत्र, किया जाेरदार प्रदर्शन

NHM workers
X

छत्तीसगढ़ के 16 हजार NHM कर्मियों दिया सामूहिक इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। नियमितीकरण और 10 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से आक्रोशित हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के 14 सौ NHM कर्मियों नेअपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर कड़ी बैरिकेडिंग की है। नियमितीकरण और 10 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने के बाद NHM कर्मियों ने निर्णय लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 50 हजार से ज्यादा मितानिन दीदियां तूता धरना स्थल पहुंची है। NHM कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही राजधानी में सीएमएचओ कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर मितानिन दीदियों को रोक जा रहा है। जमीन पर बैठकर मितानिन दीदियां नारेबाजी कर रही है।

बिलासपुर जिले के 735 NHM कर्मियों का इस्तीफा
बिलासपुर जिले में भी 735 NHM अधिकारी- कर्मचारियों ने CMHO कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है। CMHO को ज्ञापन सौप कर यह सामूहिक इस्तीफा दिया गया है। इससे पहले प्रदेश के 25 कर्मचारी- अधिकारी समेत कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को बर्खास्त किया गया है। कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। NHM कर्मचारी अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर हैं। CMHO ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

कांकेर जिले के 655 NHM कर्मियों ने दिया इस्तीफा
कांकेर जिले में NHM संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्त करने आदेश जारी किया है। जिसके विरोध में पूरे संघ ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। कांकेर में 655 स्वास्थ्यकर्मीयों ने रैली निकालकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।

बालोद जिले में भी 502 कर्मियों ने सौंपा इस्तीफा
बालोद जिले के 502 NHM के संविदा कर्मियों ने सीएमएचओ को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। NHM के संविदा कर्मचारी नियमतिकरण और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story