वन्देमातरम की 150वीं वर्षगांठ: भाजपा नेत्रियों ने किया सामूहिक गान, महापौर मीनल चौबे भी हुईं शामिल

राष्ट्र गीत का सामूहिक गान करती हुईं महिलाएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने वन्देमातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न समाज की महिला प्रमुख संस्था प्रमुख और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में राष्ट्र गीत का सामूहिक गान किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे भी शामिल हुई और सभी को शुभकामनाएं दीं ।
नगर निगम रायपुर महापौर मीनल चौबे ने वन्देमातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह गीत मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम, कृतज्ञता और राष्ट्रधर्म की भावना का शाश्वत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कर मातृभूमि की वंदना की है। कहा- यह मात्र गीत नहीं भारत की आजादी का आधार है और सदैव हम सभी के अंदर नव ऊर्जा का संचार करता है ।

वन्देमातरम मातृभूमि की शक्ति - विभा अवस्थी
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीगीत ‘वंदे मातरम्’ के वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया है। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा रहा है, जिसने सदैव राष्ट्रीय गौरव, एकता और आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्वलित की है। यह मातृभूमि की शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक है, साथ ही भारत की एकता और आत्मगौरव की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है।
वंदेमातरम् शक्ति और ऊर्जा का संचार
इस दौरान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कहा कि, बंकिमचंद्र चटोपाध्याय जी द्वारा रचित वंदेमातरम कालजयी रचना थी मातृभूमि की स्तुति में लिखा गया काव्य स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति की प्रेरणा बना। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि, राष्ट्रगीत वंदेमातरम् शक्ति और ऊर्जा का संचार करता है, अनगिनत क्रांतिकारी हंसते- हंसते वंदेमातरम् कहकर फांसी के फंदे पर झूल गए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद कृतिका जैन ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता किरण बघेल, रजिया खान पार्षद अनामिका सिंह, स्वप्निल मिश्रा, ममता अग्रवाल, शैलेन्द्रि परगनिया, संगीता शर्मा , मिली बनर्जी, वंदना राठौड़, प्रियंका गिरी , टिकी सिंनहा ,सरिता वर्मा एम लक्ष्मी सुषमा महिला मोर्चा से बड़ी संख्या में बहनों के साथ हैं समाज की अध्यक्ष ज्योति और विभिन्न समाज की अध्यक्ष उपस्थित रहे।
