मुख्य मार्ग पर आ धमका 11 हाथियों का दल: यातायात हुआ प्रभावित, वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा

मुख्य सड़क पर आया 11 हाथियों का दल
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर एक बार फिर 11 हाथियों के झुंड ने मुख्य सड़क पर आ गए। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि, कई दिनों से यही झुंड इलाके में उत्पात मचा रहा है।
पूरा मामला रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम जनार्दनपूर साल्हीपारा का है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा है।
सूरजपुर। 11 हाथियों का दल मुख्य सड़क पर आ गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा। #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhNews #news #haribhoomi pic.twitter.com/ufeJ2GJDxy
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 31, 2025
पानी में डूबकर हाथी शावक की मौत
वहीं गुरुवार को धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज के औरानारा परिसर में झुंड के साथ तालाब में अटेखलियां करते 7 माह का मादा हाथी शावक अचानक कीचड़ में फंस गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। खास बात है कि, ऐसे हादसों को रोकने का कोई उपाय ही नहीं है। पिछले 10 माह में जिले में ही इस तरह की घटनाओं में 6 हाथी शावकों ने अपनी जान गंवाई है।औरानारा क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
बचाने की कोशिश की गई
मंगलवार की शाम करीब 20 हाथियों का दल औरानारा बीट के कक्ष क्रमांक 517 स्थित सरईमुड़ा तालाब नहाने के लिए पहुंचा था। इसी बीच एक मादा हाथी अटखेलियां करती हुए पानी के भीतर कीचड़ में फंस गई और बाहर ही नहीं निकल पाई। हाथी शावक को डूबते देख झुंड के बाकी हाथियों ने उसे खींचने की कोशिश की और तालाब के बाहर किनारे तक लेकर आए। उसे जोर-जोर से हिला-डुला कर भी देखा, लेकिन मादा हाथी की सांसें थम चुकीं थीं।
