फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं: पुरानी पद्धति से पढ़ाई करने वाले छात्रों का आखिरी बैच

फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं : पुरानी पद्धति से पढ़ाई करने वाले छात्रों का आखिरी बैच
X

File Photo 

2026 में वार्षिक परीक्षा प्रणाली से अध्ययन करने वाले छात्रों का अंतिम बैच पास आउट हो जाएगा।

रायपुर। 2026 में वार्षिक परीक्षा प्रणाली से अध्ययन करने वाले छात्रों का अंतिम बैच पास आउट हो जाएगा। इसके बाद महाविद्यालयीन जीवन में वार्षिक परीक्षा पद्धति बीते हुए कल की बात हो जाएगी। जुलाई 2024 में प्रथम वर्ष, जुलाई 2025 में द्वितीय वर्ष के बाद जुलाई 2026 में तृतीय वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाएगी।

वार्षिक पद्धति से पढ़ाई करने वाले छात्रों के अंतिम बैच ने जुलाई 2025 में प्रवेश लिया था। इनकी वार्षिक परीक्षाएं 2026 मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अंतिम बैच भी महाविद्यालयों से पास आउट हो जाएगा। वार्षिक पद्धति से पढ़ाई करने वाले छात्रों की नियमित कक्षाएं इसके बाद से नहीं लगेंगी। जो छात्र पूरक या अनुत्तीर्ण श्रेणी में रहेंगे, केवल उनके लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, लेकिन कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।

प्रायोगिक परीक्षाएं आज से जुड़ेंगे तिमाही-छमाही के अंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं-बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं इस बार मार्च के स्थान पर फरवरी माह से प्रारंभ होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं भी दस जनवरी के स्थान पर एक जनवरी से प्रारंभ कर दी जाएंगी। माशिम वर्ष में दो बार 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है, इसिलए प्रथम परीक्षा जल्द आयोजित की जा रही है, ताकि दूसरी परीक्षा भी नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पूर्व ही हो जाए। बोर्ड परीक्षाओं के इतर होम बोर्ड परीक्षा के छात्रों को भी बदलाव का सामना करना पड़ेगा। तिमाही-छमाही के अंक भी अंतिम परीक्षा परिणाम में जुड़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story