मैनपुर मुठभेड़ में मारे 10 नक्सलियों में 4 महिलाएं: सभी के शव लाए गए, AK-47 समेत 10 घातक हथियार भी बरामद

नक्सलियों के शव
X

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव

गरियाबंद जिले में हुए मुठभेड़ में 4 महिला समेत 10 नक्सली मारे गए हैं। रायपुर में सभी के शव की शिनाख्त होगी।

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजाडेरा मटाल पहाड़ी में जवानों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को भीषण मुठभेड़ हुआ। इस दौरान जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जिसमें 4 महिला और 6 पुरुष शामिल है। वहीं मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय गरियाबंद लाया गया है। यहां से इन शवों को लेकर जवान रायपुर रवाना होंगे जहां पर शिनाख्त किया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए 10 नक्सलियों में प्रतिबंधित नक्सली आंदोलन का एक शीर्ष कार्यकर्ता भी शामिल है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। मारे गए 10 नक्सलियों में से 4 महिला और 6 पुरुष सामिल है। मुठभेड़ में एके-47, इंसास, एस.एल.आर. जैसे ऑटोमैटिक सहित कुल 10 हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

कुल 10 हथियार बरामद
मुठभेड़ में मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सेंट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पंडरन्ना (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य), विमल उर्फ जाडी वेंकट (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष माओवादी नेतृत्व सहित कुल 10 माओवादी मारे गये हैं। मुठभेड़ में ग्रेडेड सहित कुल 10 हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुआ है।

नक्सलियों ने जवानों पर की थी फायरिंग
नक्सल उन्मूलन अभियान के तारतम्य में जिला गरियाबंद के राजाडेरा मटाल पहाड़ी के क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 की संयुक्त पार्टी स्थल की ओर रवाना हुए। अभियान के दौरान राजाडेरा मटाल पहाड़ी में नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी मुहतोड़ जवाब दिया।


एक करोड़ का नक्सली भी ढेर
गुरुवार की सुबह मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर गरियाबंद E30, STF और COBRA की टीम सर्चिंग पर निकली थी। जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी था। इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत कई बड़े नक्सलियों के मारे गए हैं।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story