खेल प्रतियोगिता : 2 फरवरी से होगा हरिभूमि वॉलीबॉल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन, भव्य तैयारी में जुटे लोग 

Haribhoomi volleyball state level tournament
X
हरिभूमि वॉलीबॉल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट
खेल में लोगों की दिलचस्पियों को देखते हुए ग्राम कौड़ीकसा में 2 से 3 फरवरी के बीच दो दिवसीय राज्य स्तरीय हरिभूमि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम कौड़ीकसा में 2 फरवरी से 3 फरवरी के बीच दो दिवसीय राज्य स्तरीय हरिभूमि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंदरशाह मंडावी सहित कई बड़े लोग होंगे।

volleyball state level tournament

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11001, द्वितीय 701, तृतीय 5001 और चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपए रखा गया है। बातचीत के दौरान आयोजकों ने बताया कि, प्रतियोगिता को ग्रामीण व शहरी दो भागों में बांटा गया है। प्रतियोगिता को रोचक और सफल बनाने के लिए हरिभूमि संवाददाता एनिश पुरी गोस्वामी, राजकुमार ध्रुवे, विकास गोस्वामी, विकास सिंह राजपूत, शिवम श्रीवास, हाफिज जिलानी, प्रमोद यादव, हर्ष सावरकर, लेखराम, आकाश भारद्वाज, यश भारद्वाज, कुंदन कोराटिया, याकिब जिलानी, मोंटू ठाकुर, मनीष ठाकुर, रुस्तम ताराम, गोलू यादव, उत्तम विश्वकर्मा, रवि गंगराले, कपिल उपेन्डी, यीशु भारद्वाज, ओमकार, शैलेश, निक्कू और टुम्मन आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।

विधायक इंदरशाह मंडावी होंगे मुख्य अतिथि

बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि, राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई टीमें रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग ले चुकीं हैं। टूर्नामेंट में आये खिलाड़ियों का सम्मान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंदरशाह मंडावी द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन फिलहाल जारी है इक्षुक प्रतिभागी हमें संपर्क कर भाग ले सकतें है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story