गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार : लंबी फरारी के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या और वसूली के कई मामले हैं दर्ज 

Gangster Tapan Sarkar arrested
X
 गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार
गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तपन सरकार पर हत्या और वसूली के कई मामले दर्ज हैं। शुभम राजपूत की हत्या में उसका नाम आने के बाद वह फरार चल रहा था।

दुर्ग। जिले के मशहूर गैंगस्टर और महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपी तपन सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर तपन सरकार का जिक्र पुलिस ने शुभम राजपूत हत्याकांड में भी पुलिस ने किया है। बीते दिनों पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की थी लेकिन वह फरार हो गया था। लेकिन सोमवार को रायपुर और दुर्ग की पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे चंपारण के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है।

इससे पहले महादेव महार हत्याकांड की सजा काट चुका है। लेकिन इस बार पुलिस ने तपन को खुर्सीपार में हुए शुभम राजपूत हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक महीने पहले खुर्सीपार पुलिस ने तपन सरकार के सिकोलाभाठा दुर्ग स्थित घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस बार रायपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने चंपारण के एक फार्महाउस में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है।

वसूली को लेकर हुई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि, बीते साल 2023 में 8 मार्च को होली के दिन खुर्सीपार क्षेत्र में वसूली को लेकर उपजे विवाद में शुभम राजपूत की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी सेवक निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। हत्या के कारणों को लेकर जांच में पुलिस को पता चला कि, शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था। होली के दिन भी वह आरोपी से पैसे मांगने गया था। आरोपी के घर में पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने कटर से गला रेतकर शुभम की हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, मृतक शुभम तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था और वह उससे पैसे लेने आया था। जहां विवाद हुआ और आरोपी ने शुभम की हत्या कर दी थी।

25 दिसंबर को चकमा देकर हुआ था फरार

गैंगस्टर तपन को पकड़ने के लिए बीते दिनों 25 दिसंबर सोमवार की रात एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में चार थानों के टीआई सहित 25 जवानों की टीम ने मोहन नगर क्षेत्र स्थित तपन के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी। लेकिन पुलिस के आने की भनक उसे पहले ही लग गई थी और वह फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की पुछताछ के बाद उसे इस मामले में अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

महादेव महार हत्याकांड में मिली थी उम्र कैद की सजा

आपको बता दें कि, 11 फरवरी 2005 का था गैंगवार के चलते गैंगस्टर तपन सरकार ने सुपेला में रहने वाले गैंगस्टर महादेव महार की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुछ महीने बाद पुलिस ने एक आरोपी गोविंद विशवकर्मा को एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद एक-एक करके सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 11 साल तक चले इस मुकदमे में विशेष न्यायधीश राजेश श्रीवास्तव ने अपना फैसला सुनाते हुए गैंगस्टर तपन सरकार सहित कुल 13 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद वह जमानत पर रिहा चल रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story