Bihar new cabinet: चैनपुर से दूसरी बार विधायक बने जमा खां चौथी बार बने मंत्री, क्षेत्र में जश्न का माहौल

Jama khan
Bihar Minister Zama Khan: कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुने गए विधायक मो. जमा खां ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में चौथी बार मंत्री पद की शपथ ली। विभागों का आवंटन अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उनके शपथ लेते ही पूरे क्षेत्र में जश्न और खुशी का माहौल बन गया।
चैनपुर ही नहीं, भाजपा और जदयू दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। मो. जमा खां मूल रूप से चैनपुर प्रखंड के नौघड़ा गांव के निवासी हैं। उनकी राजनीतिक यात्रा लंबी रही है, लेकिन 2020 में पहली बार उन्हें बड़ी सफलता मिली।
VIDEO | Patna: Bihar Minister and JD(U) leader Jama Khan says, “I will thank my leaders who trusted me for the fourth time. The world has recognised Nitish Kumar and NDA government's work. In the coming days, I will complete all pending work in whichever department I serve.”… pic.twitter.com/ivBRhgeW94
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
2020 में पहली बार चुनाव जीता
2020 में उन्होंने बसपा के टिकट पर चैनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। जीत के बाद वे जदयू में शामिल हुए और पहली बार मंत्री बने। इसके बाद उन्होंने 2022, 2024 और अब 2025 में भी मंत्री पद की शपथ ली।
2025 के चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत
नई सरकार में शामिल होने से पहले 2025 विधानसभा चुनाव में भी मो. जमा खां ने दमदार जीत दर्ज की। उन्होंने जदयू के टिकट से चुनाव लड़ते हुए अपने प्रतिद्वंदी राजद नेता बृजकिशोर बिंद को 8362 मतों के अंतर से हराया।
मो. जमा खां को 70876 वोट मिले, जबकि बृजकिशोर बिंद को 62514 वोट मिले।
क्षेत्र के विकास को दी प्राथमिकता
शपथ ग्रहण के बाद बातचीत में मो. जमा खां ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जो कार्य अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। नए कार्यकाल में भी चैनपुर और कैमूर जिले के विकास के लिए वे हर स्तर पर कार्य करेंगे।
