सड़क हादसे ने उजाड़ दिया पूरा परिवार: पश्चिम चंपारण में बाप-बेटे की मौत, गर्भ में पल रहा बच्चा हुआ अनाथ

West Champaran Bagaha Road Accident
X

पश्चिम चंपारण के बगहा में ट्रैक्टर की टक्कर से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि 12 साल की बच्ची घायल हुई।

पश्चिम चंपारण के बगहा में ट्रैक्टर की टक्कर से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि 12 साल की बच्ची घायल हुई। गर्भ में पल रहा बच्चा जन्म से पहले अनाथ हो गया।

West Champaran Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बगहा शहर के आनंद नगर स्थित सीताराम आश्रम के पास शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 55 वर्षीय बद्री मियां और उनके 23 वर्षीय बेटे जावेद मियां के रूप में हुई है। वहीं जावेद की बेटी साजिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत नाजुक होने पर जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।

बेटी से मिलने जा रहे थे, रास्ते में छिन गई जिंदगी

जानकारी के अनुसार, बद्री मियां लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के रहने वाले थे। वह शुक्रवार को अपने बेटे जावेद और पोती के साथ हरनाटांड के मिश्रली गांव में रहने वाली अपनी शादीशुदा बेटी से मिलने जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे सीताराम आश्रम के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को कुचल दिया।

जन्म से पहले ही बच्चे से छिन गया पिता का साया

इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। जावेद की पत्नी गर्भवती है। ऐसे में यह हादसा एक नहीं, बल्कि दो जिंदगियों के भविष्य को अंधेरे में छोड़ गया। जन्म से पहले ही बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में पसरा मातम

बद्री मियां के तीन बेटों में जावेद सबसे छोटा था। पिता और बेटे की एक साथ मौत से गोनौली गांव शोक में डूब गया है। बद्री मियां की पत्नी पति और बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं, वहीं जावेद की गर्भवती पत्नी को परिजन संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को जब्त कर लिया है। नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story