Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, 31 जनवरी को कोहरे और बूंदाबांदी का अलर्ट

Bihar Weather Update, 31 January
Bihar Weather Update: बिहार के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है। कल यानी 31 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ होने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, पछुआ हवाओं के प्रभाव से कनकनी बढ़ेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उत्तर बिहार के जिलों में ठिठुरन अधिक रहने के आसार हैं, जबकि दक्षिणी भागों में दिन के समय आसमान साफ रहने और हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है। इसका असर बिहार के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में देखने को मिल सकता है, जिससे कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन बादलों की आवाजाही के कारण धूप का असर कम रहेगा और दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
रात में बढ़ेगी ठिठुरन, दिन में रहेगा सुहावना मौसम
आगामी 24 घंटों के दौरान बिहार में न्यूनतम तापमान 8°C से 14°C के बीच रहने का अनुमान है, जो रात और सुबह के समय काफी ठंडक पैदा करेगा। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 22°C से 28°C के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रह सकती है, जिसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ने की आशंका है।
कोहरे को लेकर प्रशासन की एडवाइजरी
घने कोहरे के मद्देनजर मौसम विभाग ने वाहन चालकों के लिए सुरक्षित यात्रा की सलाह जारी की है। खासकर नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और गति सीमा को नियंत्रित रखने को कहा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी के अंत तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। दिन में धूप निकलने पर वातावरण में थोड़ी नमी कम होगी, लेकिन शाम होते ही कोहरा फिर से हावी हो जाएगा। खेती-किसानी के लिहाज से यह नमी रबी फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है।
