'तैयार हो जाइए-हाइड्रोजन बम आ रहा': वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी की चेतावनी; पटना में उमड़ा जनसैलाब

Voter Adjikar Yatra Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर बड़े खुलासे का ऐलान किया है। सोमवार, 1 सितंबर 2025 को पटना के डाक बंगला चौराहे पर वोटर अधिकार यात्रा के समापन कहा, चुनावों में वोट चोरी करने वाले तैयार रहें। उनका पर्दाफाश करने के लिए वह हाइड्रोजन बम ला रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, बेंगलुरु लोकसभा क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख फर्जी वोटर का खुलासा एटम बम था, लेकिन अब हम हाइड्रोजन बम लेकर आ रहे हैं। इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे।
BJP के लोगों तैयार हो जाओ - Atom bomb के बाद अब Hydrogen bomb आने वाला है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2025
पूरे देश में हम आपकी वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे। pic.twitter.com/RdadvPTmwq
वोट ही नहीं आरक्षण, रोज़गार और अधिकार भी चोरी
राहुल गांधी ने कहा, भाजपा न सिर्फ वोट चुराती है, बल्कि इसके ज़रिए वह आपके अधिकार, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं का भविष्य भी चुराती है, लेकिन अब हम गरीबों का हक चोरी नहीं होने देंगे। वोट चोरी का सच देश के सामने लाकर रहेंगे। मैं गारंटी देता हूँ कि इस खुलासे के बाद मोदी जी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएँगे।PM मोदी के पास मणिपुर के लिए समय नहीं
मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वासियों को आगाह करते हुए कहा, वोट चोरी के खिलाफ आज खड़े नहीं हुए तो बर्बाद हो जाओगे। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के पास विदेश यात्रा का समय है, लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं है। कभी वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलते हैं, तो कभी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं।
चुनाव के बाद नीतीश को छोड़ देंगे मोदी
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, भाजपा और आरएसएस किसी के सगे नहीं हैं। बिहार चुनाव के बाद ये लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को भी छोड़ देंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया। कहा, बिहार की क्रांतिकारी धरती हमेशा बादलाव का वाहक बनती रही है। एक बार फिर यहां से सत्ता परिवर्तन के खिलाफ आगाज हो रहा है।मुख्यमंत्री असली चाहिए या डुप्लीकेट: तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को उनके कार्यक्रमों और नीतियों की नकल करते हुए 'नकलची' सरकार बताया। क्या आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या असली मुख्यमंत्री? उन्होंने एक बार फिर खुद को भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करते हुए पूछा।
