CM नीतीश का ऐलान: 25 हजार में टैबलेट, स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे 10 हजार, विकास मित्रों के भत्ते बढ़ाए

Vikas Mitra, Shiksha Sevak, Digital India, Mahadalit Vikas Mission
X

विकास मित्रों को सौगात: टैबलेट खरीदने ₹25,000, स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे ₹10,000 

बिहार सरकार विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने ₹25,000 और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए ₹10,000 देनी। भत्तों में भी वृद्धि की है। पढ़ें पूरी खबर।

बिहार में महादलित विकास मिशन के तहत सेवारत विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को नवरात्रि से पहले बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भत्तों में बढ़ोत्तरी करते हुए टैबलेट खरीदने ₹25,000 (25 हजार रुपए) देने का ऐलान किया है। कहा, इससे सामाजिक न्याय के साथ डिजिटल सशक्तिकरण अभियान को गति मिलेगी।

विकास मित्र होंगे डिजिटल टूल्स से लेस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर इस फैसले की जानकारी दी। बताया कि महादलित मिशन के तहत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए ₹25,000 की एकमुश्त राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का डेटा मैनेजमेंट, डिजिटल रिपोर्टिंग, और फील्ड कार्यों में तकनीकी दक्षता के साथ काम कर सकें।

भत्तों में किया इजाफा

सरकार ने विकास मित्रों के परिवहन भत्ते को ₹1,900 से बढ़ाकर ₹2,500 प्रतिमाह कर दिया है। वहीं, स्टेशनरी भत्ता ₹900 से बढ़ाकर ₹1,500 प्रति माह कर दिया गया। नीतीश कुमार ने कहा, इससे फील्ड विज़िट, डॉक्यूमेंट्स कलेक्शन और गांव-गांव योजनाओं की जानकारी फैलाने में आसानी होगी।

शिक्षा सेवकों को भी डिजिटल समर्थन

नीतीश सरकार ने अक्षर आंचल योजना और अन्य शिक्षण योजनाओं में लगे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को स्मार्टफोन खरीदने ₹10,000 की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही, शिक्षण सामग्री की राशि ₹3,405 से बढ़ाकर ₹6,000 प्रति केंद्र प्रति वर्ष कर दिया है।

CM नीतीश कुमार ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों की भूमिका दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग तक योजनाओं और शिक्षा को पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। डिजिटल संसाधन और आर्थिक सहयोग से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story