बिहार: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA ने फाइनल किया नाम, BJP नेता प्रेम कुमार ने भरा नामांकन

Bihar Vidhansabha Speaker bjp leader Prem Kumar
X

सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधायक प्रेम कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में नई सरकार के गठन के बीच विधानसभा अध्यक्ष पद का फैसला लगभग तय हो गया है। NDA ने भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है और अब उनके स्पीकर बनने की राह लगभग साफ मानी जा रही है।

Bihar Vidhansabha Speaker: बिहार की नई सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर जारी सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। एनडीए ने इस अहम पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार पर भरोसा जताते हुए उनका नाम फाइनल कर दिया है। सोमवार को उन्होंने औपचारिक रूप से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया, जिसके बाद अब उनके निर्विरोध स्पीकर चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई है।

गया टाउन सीट से लगातार नौ बार जीत दर्ज करने वाले डॉ. प्रेम कुमार बिहार की राजनीति का बेहद अनुभवी और प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। 1990 से आज तक हर चुनाव में उनकी जीत ने उन्हें प्रदेश के सबसे भरोसेमंद और मजबूत विधायकों की सूची में स्थापित किया है। वर्ष 2025 के चुनाव में जीत की हैट–ट्रिक बनाकर उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

69 वर्षीय डॉ. प्रेम कुमार का राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव बेहद व्यापक रहा है। वे सरकार में कृषि, पशुपालन, पर्यटन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य इंजीनियरिंग जैसे कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद वे नेता प्रतिपक्ष भी रहे, जिसके बाद उनकी पकड़ और राजनीतिक प्रभाव और ज्यादा बढ़ गया।

एनडीए नेताओं का मानना है कि लंबा अनुभव, संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर मजबूत पकड़ और प्रशासनिक दक्षता डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है। अब सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है। जिसके बाद उनका स्पीकर बनना लगभग तय माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story