बिहार में भीषण हादसा: वैशाली के बाजितपुर फोरलेन पर पिकअप पलटने से 5 की मौत, 15 घायल

Dighwara accident news, Vaishali accident breaking, Bihar road accident, वैशाली सड़क हादसा
X

वैशाली जिले के बाजितपुर फोरलेन पर पिकअप पलटने से 5 की मौत, 15 घायल। 

वैशाली जिले के बाजितपुर फोरलेन पर पिकअप वैन के पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा। महिला व बच्चे समेत 5 की मौत, 15 घायल। मृतक सारण के दिघवारा गांव के निवासी थे।

Vaishali Road Accident : बिहार के वैशाली जिले में सोमवार (16 जून 2025) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सारण थाना अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिला और बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना बीभत्स था कि सड़क पर लोग छितरा गए। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

टायर फटने से पलटा वाहन
घटना सुबह उस समय हुई जब सारण जिले से आ रही पिकअप वैन का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गया। हादसे के वक्त पिकअप पर करीब 25 लोग सवार थे, जो सभी दिघवारा के निवासी थे। सभी लोग मक्का लोड कर वैशाली जिले के सराय की ओर जा रहे थे।

Vaishali Road Accident: 5 मृतकों की पहचान

  • अंजू देवी (48) – पत्नी, राज कुमार पंडित
  • राधिका देवी (50) – पत्नी, राजू बैठ
  • सोनू कुमार (23) – पुत्र, श्रवण राम
  • राजलक्ष्मी कुमारी (15) – पुत्री, पंचूराम
  • शिवम कुमार (7) – पुत्र, रामबाबू राम
  • सभी मृतक सारण जिले के दिघवारा गांव के निवासी थे।

छोटी सी चूक ने छीन लीं 5 जिंदगियां
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर सवाल खड़े करता है। टायर फटने की छोटी सी चूक ने पांच जिंदगियां छीन लीं और कई परिवारों को असहनीय पीड़ा दे दी। प्रशासन को चाहिए कि गैर-व्यावसायिक वाहनों में सवारी ढोने पर सख्ती से रोक लगे और फोरलेन पर निगरानी बढ़ाई जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story