मुफ्त जमीन, ब्याज सब्सिडी, GST छूट: नीतीश सरकार ने खोला खजाना, उद्यमियों को मिलेगा विशेष पैकेज

Bihar udyog special package-2025
X

Bihar udyog special package-2025

बिहार में उद्योग लगाने पर कैपिटल सब्सिडी, ब्याज और जीएसटी छूट, मुफ्त जमीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान।

Bihar Industrial Package 2025: बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में नए उद्योग लगाने वाले उद्यमियों और कारोबारियों को विशेष आर्थिक पैकेज (Special Economic Package) देने का ऐलान किया है। सीएम ने शनिवार, 16 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी विस्तृत जानकारी दी है। बताया कि बिहार में उद्यमियों को अगले छह महीने कई रियायतें दी जाएंगी।

पैकेज में उद्यमियों को क्या मिलेगा?

  • कैपिटल सब्सिडी और ब्याज सब्सिडी के साथ जीएसटी छूट दोगुनी होगी।
  • सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन भी मिलेगी।
  • उद्योग के लिए आवंटित भूमि संबंधी विवादों का त्वरित निराकरण

रोजगार सृजन पर जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले 5 सालों में 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा है। अब अगले पांच वर्षों में हम लोगों ने 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने यह पैकेज लागू किया जा रहा है। जिसके तहत उन्हें कई तरह की रियायतें दी जाएंगी।

उद्यम पैकेज के अलावा भी कई प्रावधान

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इस पैकेज के अलावा भी उद्यमियों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं, जो उद्योग स्थापित करने में मददगार साबित होंगे। इस संबंध में जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।

छह माह में स्थापित करें उद्यम

नीतीश सरकार की इस घोषणा को राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने और युवाओं को रोजगार देने के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सभी प्रकार की सुविधाएं सिर्फ उन्हीं उद्यमियों को मिलेंगी, जो छह माह के अंदर अपना उद्यम स्थापित कर लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story