बिहार चुनाव: PM मोदी की पूर्णिया रैली से पहले तेजस्वी का महिला संवाद, याद दिलाया 11 साल पुराना वादा

बिहार चुनाव: पूर्णिया रैली से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
X

पूर्णिया रैली से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे सवाल 

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की पूर्णिया रैली से पहले महिला संवाद किया। बिहार की बदहाल स्थिति और प्रधानमंत्री की विफलताओं पर सवाल उठाए, साथ ही महिलाओं और युवाओं की समस्याएं उजागर कीं।

Tejashwi Yadav on PM Modi: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया रैली से पहले महिलाओं (जीविका दीदी) से संवाद कर उनके मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने इस दौरान बिहार की खराब स्थिति, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल उठाए।

तेजस्वी यादव ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर महिला संवाद का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पहले कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में स्थित जर्जर ग्रामीण सड़कें, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र, और महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से परेशान महिलाओं और युवाओं की जनसमस्याओं को जानिए।

बिहार की खराब स्थिति पर सवाल

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा-प्रधानमंत्री मोदी को पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति देखनी चाहिए थी, जो बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र के हालात को बयां करता है। उन्होंने कहा, आपकी हर एक रैली से बिहार पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। इस धनराशि का उपयोग बिहार के स्कूलों, खेल मैदानों और स्वास्थ्य केंद्रों के सुधार में किया जा सकता था।

शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों की स्थिति

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाने में लगा दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों और जीविका दीदियों को भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। यह कार्य बिहार के कर्मचारियों और सेविकाओं पर भारी दबाव डालते हैं। इससे उनका असली काम प्रभावित होता है।

विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को बिहारवासियों से किया गया उनका वादा याद दिलाया। कहा, 11.5 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इसी पूर्णिया की धरती से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने पूछा, क्या हुआ उस वादे का? क्या आप फिर से बिहारवासियों से झूठ बोलने आ रहे हैं?

जंगलराज का शोर और विफलताएं

तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार की विफलताओं पर सवाल उठाए। कहा, प्रधानमंत्री मोदी को ‘जंगलराज’ शब्द का इस्तेमाल करने से पहले अपनी 11 वर्षों की केंद्र सरकार और बिहार में 20 साल की NDA सरकार की विफलताओं पर ध्यान देना चाहिए।

बिहार में बदलाव की उम्मीद

तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी सरकार की असफलताएं और जनहित के मुद्दे जंगलराज के शोर में दब नहीं सकते, क्योंकि बिहार के लोग अब अच्छे से समझ चुके हैं कि मोदी के वादे झूठे होते हैं। अंत में उन्होंने कहा, बिहार में अब झूठ और जुमले नहीं चलेंगे, क्योंकि बिहार और बिहारवासी आपकी असफलताओं से पूरी तरह अवगत हो चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story