पुराने तेवर में लौटे तेजस्वी यादव: नीतीश-भाजपा पर हुए हमलावर, कहा- अगर दोषी हूं तो सजा दो

तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम में नीतीश सरकार और भाजपा पर हमला बोला। (फाइल फोटो)
Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर आक्रामक अंदाज में नजर आए। शनिवार को पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नीतीश सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण करने के बजाय सत्ताधारी दल यह प्रचार कर रहे हैं कि उनके बिहार में रहने से अपराध बढ़ गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार उन्हें अपराधी मानती है, तो सीधे जेल भेज दे।
चुनावी नतीजों पर सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी हार की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि किसी को भी ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी जीत जनसमर्थन से नहीं, बल्कि पूरी मशीनरी के दम पर हासिल की गई। तेजस्वी का दावा था कि जश्न केवल भाजपा और जदयू कार्यालयों में देखने को मिला, जबकि आम जनता ने खुशी नहीं मनाई। उन्होंने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने सरकार के खिलाफ वोट दिया, जो इस बात का संकेत है कि राज्य की जनता बदलाव चाहती थी।
संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि देश और राज्य की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को “हाइजैक” कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद राजद अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। तेजस्वी ने भरोसा जताया कि जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और संघर्ष जारी रहेगा।
परिवारवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरा
परिवारवाद के सवाल पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि सत्ता में बैठे लोग किस पृष्ठभूमि से आते हैं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के परिवार का क्या इतिहास है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव हारने वाले नेताओं को भी मंत्री बनाया गया, जिसे जनता भली-भांति देख और समझ रही है।
संगठन मजबूत करने और वादों पर सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव ने राजद संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि बजट सत्र और संसद सत्र के बाद वे जिलावार दौरा करेंगे और बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त किया जाएगा। उन्होंने सरकार से चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की मांग की, जिनमें माताओं-बहनों को एक लाख रुपये की सहायता, नए उद्योगों की स्थापना और एक करोड़ लोगों को रोजगार देने जैसे वादे शामिल हैं। तेजस्वी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में गरीबों और वंचितों की सरकार बनेगी और राजद मजबूती से जनता के मुद्दे उठाता रहेगा।
