बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव फिर बने विपक्ष के नेता, RJD विधायकों ने बैठक में किया फैसला

Tejashwi Yadav
X

Tejashwi Yadav (File Photo)

बिहार चुनाव 2025 में करारी हार के बावजूद तेजस्वी यादव को एक बार फिर विपक्ष का नेता चुना गया। पटना में RJD विधायक दल की बैठक में लालू यादव ने फैसला सुनाया।

Tejashwi Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद जहां एनडीए ने सरकार गठन की तैयारियाँ तेज कर दी हैं, वहीं विपक्ष ने अपना नेता चुन लिया है। चुनाव में करारी हार झेलने के बावजूद RJD नेता तेजस्वी यादव को एक बार फिर विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) के रूप में चुना गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, विपक्षी दलों के विधायकों ने बैठक कर तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से अपना नेता घोषित कर दिया। इसका मतलब है कि नई सरकार बनने के बाद भी सदन में विपक्ष का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे। पटना में हुई RJD विधायक दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने भी उनके नेतृत्व पर सहमति जताई।

राघोपुर से 14,532 वोटों से जीते तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट पर एक बार फिर अपनी पकड़ साबित की है। उन्हें कुल 1,18,597 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के सतीश कुमार को 14,532 वोटों से हराया। विशेष बात यह रही कि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से प्रेम कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्हें केवल 709 वोट मिले।

NDA को भारी जीत- 202

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। सीटों का ब्योरा इस प्रकार है:

  • भाजपा (BJP): 89 सीटें
  • जेडीयू (JDU): 85 सीटें
  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास): 19 सीटें
  • हम (सेक्युलर): 5 सीटें
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 4 सीटें

महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा

  • RJD: 25 सीटें
  • कांग्रेस (INC): 6 सीटें
  • CPI(ML): 2 सीटें
  • CPI(M): 1 सीट
  • IIP: 1 सीट
  • VIP को कोई सीट नहीं मिली।

अन्य पार्टियों का प्रदर्शन

  • AIMIM: 5 सीटें
  • BSP: 1 सीट
  • जन सुराज: 0 सीट
  • जनशक्ति जनता दल: 0 सीट
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story