Bihar Elections 2025: 'जीतन राम मांझी की नाराजगी से कोई मतलब नहीं', बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav on Jitan Ram Manjhi
X

राजद नेता तेजस्वी यादव और मंत्री जीतन राम मांझी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को सब सही नहीं है। चिराग पासवान के बाद अब जीतन राम मांझी भी डिमांड लेकर सामने आए हैं, जिस पर राजद नेता तेजस्वी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर माहौल गर्म है। बताया जा रहा है कि एलजेपी (आर) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 25 सीटों की सूची थाम दी है। वहीं, एचएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सुर भी बदले नजर आ रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे। जब इस पर मीडिया ने बात की तो बोले कि लोकसभा में हमें दो से तीन और एक राज्यसभा की सीट देने का भरोसा दिया गया था, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली। इसके बावजूद हमने इसकी शिकायत नहीं की।

उन्होंने कहा कि हम दस साल से राजनीति में हैं और हमारी पार्टी को मान्यता नहीं मिली है। हम इस चुनाव में इतनी सीटें चाहते हैं ताकि हमारी पार्टी को मान्यता मिल सके। कौन सी सीटें मिलेगी, कौन उम्मीदवार होगा, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है।

जीतन राम की नाराजगी से हमारा क्या लेना देना

इस बारे में राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछा तो जवाब मिला कि जीतन राम मांझी नाराज हों या कोई और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन बिहार की जनता मौजूदा सरकार से बेहद नाराज है, गुस्से में है। बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है। नई सरकार चाहती है। लोग सरकार बदलने का काम करेंगे।

केशव प्रसाद मोर्या बोले- सब ठीक रहेगा

उधर, यूपी के डिप्टी सीएम भी बिहार चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बिहार में सीट बंटवारे पर कहा कि एक बार सब कुछ तय हो जाए तो आपको बता दिया जाएगा। बैठक के बाद बता दिया जाएगा। कोई नाराज़ नहीं है, सब खुश हैं और सब खुश रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story