Tejashwi Yadav: नीतीश कुमार की शपथ के बाद तेजस्वी यादव का आया पहला रिएक्शन, जानिये क्या कहा?

नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद तेजस्वी का पहला रिएक्शन आया।
Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को करारी हार मिली। इस हार के बाद तेजस्वी यादव की पहली टिप्पणी सामने आई है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने जनता दल (यूनाइटेड) के चीफ नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने की बधाई दी। साथ ही एनडीए के सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं भी दीं।
तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि आशा है कि ही नई बिहार सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। तेजस्वी ने आशा व्यक्त की कि नई सरकार बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 20, 2025
आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को…
नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के सीएम
बिहार में एक बार एनडीए की सरकार बन गई है। जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लिया। उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इनके साथ ही एनडीए के कुल 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी और एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
बिहार चुनाव में आरजेडी को करारी हार
हाल ही बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इस चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं, महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एनडीए ने बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट कर रह गई।
इस चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं। वहीं, विपक्षी दलों की बात करें, तो आरजेडी ने 25, कांग्रेस ने 6, भाकपा (माले) लिबरेशन ने 2, आईआईपी और माकपा ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
