तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: जीविका दीदियों को दिया जाएगा ₹30 हजार वेतन, सभी संविदा कर्मी होंगे स्थाई

जीविका दीदियों को दिया जाएगा ₹30 हजार वेतन, सभी संविदा कर्मी होंगे स्थाई
X
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा और जीविका दीदियों को 30 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।

Bihar elections 2025: बिहार की राजनीति में इस समय चुनावी गर्मी अपने चरम पर है, इसी बीच तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक बड़े ऐलान कर राजनीतिक माहौल और गरमा दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा और जीविका दीदियों को 30 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके इस फैसले से बिहार की लाखों महिलाओं और कर्मियों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को दिए गए लोन को माफ किया जाएगा और उन्हें ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 2 साल तक किसी भी लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता से झूठे वादे किए हैं। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महिलाओं के लिए दो नई योजनाओं की भी घोषणा की

  1. ‘BETI योजना’, जिसके जरिए राज्य की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
  2. ‘MAA योजना’, जिसका अर्थ उन्होंने बताया – M से मकान, A से अन्न और A से आमदनी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य हर परिवार को सरकारी नौकरी देना है। उन्होंने पहले भी वादा किया था कि 20 महीने में हर घर में एक सरकारी नौकरी होगी।

बिहार चुनाव के इस ऐलान से एक बार फिर तेजस्वी यादव ने विपक्ष और जनता दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन वादों का असर चुनावी परिणामों पर कितना पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story